मनरेगा घोटाले के बाद घुघली ब्लॉक फिर चर्चा में... ढेकही गाँव में मनरेगा में लाखों के फर्जीवाड़े का आरोप, जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : विकासखंड घुघली करोड़ो रूपये के मनरेगा घोटाले के बाद एक वर्ष बाद फिर चर्चा में है। सीडीओ के निर्देश पर बुधवार को ढेकही गाँव में मनरेगा में हुए लाखों के फर्जीवाड़े के आरोप की जांच हुई। आरोप है कि यहां माइनर सिल्ट सफाई के नाम पर लाखों रुपये का बन्दरबांट किया गया है।
विकासखंड घुघली में एक वर्ष बाद फिर मनरेगा में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का बन्दरबांट करने की शिकायत सीडीओ से हुई है। सीडीओ ने दो सदस्यीय टीम बनाकर आरोपों की जांच कर डीसी मनरेगा से रिपोर्ट मांगा है।
गाँव के युवक की शिकायत पर सीडीओ ने जांच कमेटी गठित की
ग्राम ढेकही के सुमंत मौर्य ने मुख्य विकास अधिक अधिकारी से शिकायत की थी कि ढेकही गाँव में मनरेगा योजना से कराए गए काम में जिम्मेदारों ने फर्जीवाड़ा किया है। आरोपों की जांच के लिए सीडीओ ने जांच कमेटी का गठन कर डीसी मनरेगा अनिल चौधरी से रिपोर्ट मांगा है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल को शिकायत पत्र में सुमंत मौर्य ने बताया है कि विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत ढेकही में मनरेगा योजना अंतर्गत गाँव में संजय के खेत से दुर्गा मंदिर पवन के खेत तक तथा ढेकही में ही रामनाथ की दुकान से रामग्रह के खेत तक माइनर सिल्ट सफाई कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्ण दिखाया गया है जबकि उसी माइनर नहरों का सिल्ट सफाई कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में सिंचाई खंड-2 देवरिया द्वारा कराया गया है। सुमन्त ने पूर्ण अभिलेख के साथ इसकी शिकायत सीडीओ से की है। सुमन्त ने सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि जबकि उपरोक्त ग्राम पंचायत द्वारा सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही फर्जी तरीके से उपरोक्त माइनर पर सिल्ट सफाई कार्य दिखाकर शासकीय धन का रोजगार सेवक तकनीकी सहायक ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गबन कर लिया गया है।
डीसी मनरेगा ने कार्यस्थल पर जांच करने से पहले अभिलेखों को खंगाला
बुधवार दोपहर डीसी मनरेगा दो सदस्यीय टीम के साथ घुघली ब्लॉक पहुंचे। यहां बीडीओ दफ्तर में ढेकही गाँव में मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े के अभिलेखों को खंगाला। इसके बाद डीसी मनरेगा अनिल चौधरी ढेकही गाँव पहुंच कार्यस्थल पर हुए काम की जांच पड़ताल कर और शिकायत कर्ता से सवाल जवाब कर वापस लौट गए। इस संबंध में डीसी मनरेगा अनिल चौधरी ने बताया कि ढेकही गाँव में मनरेगा में डुप्लीकेसी कर सरकारी धन के फर्जीवाड़ा सीडीओ से हुई थी। सीडीओ के निर्देश पर आज ढेकही गाँव में जांच की गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील